और लेखपाल सहित 18 की रिपोर्ट पाजिटिव
जौनपुर। जिले के एक और लेखपाल में कोरोना की पुष्टि हुई है। भंडारी स्टेशन पर तैनात एक आरपीएफ कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। शुक्रवार को आई 18 पॉजिटिव रिपोर्ट में लेखपाल और आरपीएफ कर्मी के अलावा अन्य सभी प्रवासी हैं। इनमें एक सात साल की बालिका और 14 वर्ष की किशोरी भी शामिल हैं। सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 390 हो गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामजी पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए सैंपल 7 व 8 जून को लिए गए थे। इसमें ज्यादातर मुंबई से आए हैं। बरसठी ब्लॉक में 4, मुफ्तीगंज में 3, मड़ियाहूं में 2, सिरकोनी ब्लॉक में दम्पति समेत चार, डोभी और महराजगंज में 1-1 मरीज हैं। शुक्रवार को पॉजिटिव मिला लेखपाल बदलापुर तहसील में कार्यरत है। वह संगठन का जिला पदाधिकारी भी है। शाहगंज में 7 जून को एक लेखपाल के पॉजिटिव मिलने के बाद उसने अपना सैंपल दिया था। वहीं, आरपीएफ कर्मी के दो अन्य साथी भी दो दिन पहले पॉजिटिव मिले थे। अब जिले में तीन लेखपाल, तीन आरपीएफ कर्मी, एक कोटेदार और एक आशा कार्यकर्ता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। ट्रू नेट मशीन की रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले जिला अस्पताल के चिकित्सक की लैब रिपोर्ट अभी नहीं आई है।