लूटखसोट से बन्द नहीं हो रहे फर्जी अस्पातल
जौनपुर। जिले में झोलाछाप व निजी चिकित्सालयों पर अंकुश नहीं लग पाने से उनके हौसले बुलंद हैं । स्वास्थ विभाग के कर्मियों की कार्यप्रणाली के कारण ऐसे चिकित्सकों पर रोक नहीं लग पा रही है । जबकि गैर अनुभवी चिकित्सकों के कारस्तानी आये दिन सामने आती रहती हैं । पर इस पर कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति ही की जा रही है। परिणाम यह है कि आम गरीब जनता उनके झांसे में आकर परेशान हो रही है। स्वास्थ्य महात्मा जांच के नाम पर मात्र खानापूर्ति में जुट जाता है। जिले भर मेें अनेक झोलाछाप डॉक्टर और पैथोलॉजी क्लीनिक चला रहा है यदा कदा शिकायत पर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। मनममानी का आलम यह रहा कि लाकडाउन में भी फर्जी चिकित्सक कमाई करने से बाज नहीं आये और प्रति दिन क्लिनिक खोल जा रहा था। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की लूट खसोट के कारण फर्जी डाक्टरों का धन्धा कभी बन्द नहीं होगा