प्रवासी सहित दो यवुकों ने फांसी लगाकर दी जान
जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव में शुक्रवार को एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूल गया । उसकी लटकती लाश देखे जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया । इसी प्रकार सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के रेवचन्दपुर गांव के एक युवक ने गृह कलह से ऊबकर मौत गले लगा लिया। बताते है कि उक्त गांव निवासी 40 वर्षीय वेद प्रकाश उर्फ मल्लू दिल्ली मंे रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण लागू किए गए लाक डाउन के कारण लगभग एक सप्ताह पूर्व ही अपनी पत्नी और चार बच्चो को लेकर दिल्ली से घर मधुपुर लौटा था। गुरूवार को वह परिवार के साथ ससुराल मीरगंज थाना क्षेत्र के भटहर गया था ,जहां पर पत्नी और बच्चो को छोड़कर शाम को घर वापस आ गया था। शुक्रवार को घर का दरवाजा अन्दर से बन्द करके रस्सी का फांसी का फन्दा बनाकर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई। काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसी ने देखा तो उनकेे पैरों तले जमीन खिसक गई। खिड़की से देखा तो वह फांसी पर झूल रहा था।घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में गांव के लोग जुट गये और पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लाश को उतरवाकर अपने कब्जे मे ले लिया। घटना की सूचना मिलने पर पत्नी मालती बच्चो के साथ मायके से मौके पर पहुंची तथा पति के शव से लिपट दहाड़े मारकर रोने लगी । उसकी चीत्कार सुन आसपास के लोगों की आंखें भी नम हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु जौनपुर भेज दिया तथा उसके आत्महत्या के कारणो की उलझी गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है । वेद प्रकाश ने आत्म हत्या क्यों किया पूरी तरह रहस्यमय बना हुआ है । सराय ख्वजा थाना क्षेत्र के रेवचन्दपुर गांव निवासी 28 वर्शीय करन पुत्र दीवारी मौर्य का अपने पिता से अनबन चल रहा था। उसकी शादी पिछले वर्ष हुई थी। गत दिनो उसने अपनी गर्भवती पत्नी को मायके पहुंचा दिया और घर में फांसी का फन्दा बनाकर झूल गया। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिये शव का अन्तिम संस्कार कर दिये