बस्ती जनपद में सरकारी नियमों के अंतर्गत निबद्ध श्रम बल आपूर्ति का विश्वास पात्र संस्थान है संस्थान सरकारी विभागों व अर्द्ध सरकारी विभागों को श्रम बल की आपूर्ति करती है. न्याय मार्ग स्थित कार्यालय अपनी विश्वसनीयता के लिए ख्याति लब्ध है.
संस्थान पूरे देश में मानव बल आपूर्ति हेतु अधिकृत है.