ग्लैमर लगेज वर्ड का हुआ भव्य उद्घाटन
ग्राहको को मिलेगी अच्छी सुविधा-आचार्य धरणीधर
रिपोर्ट केदार नाथ दूबे
संतकबीरनगर संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित ग्लैमर लगेज वर्ड का भव्य उद्घाटन शनिवार को अयोध्या धाम से पधारे आचार्य धरणीधर महराज जी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर धरणीधर महराज जी ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में हर व्यक्ति आधुनिकता की तरफ भाग रहा है। एैसे में ग्लैमर लगेज वर्ड सभी का सपना पूरा करेगा। आचार्य धरणीधर जी ने कहा कि संतकबीरनगर के लोगों के लिए एक अच्छी सुविधा और मुकाम का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि इस भीषण बरसात में ग्लैमर लगेज वर्ड के उद्घाटन में जिस तरह से लोग पहुचे है, सभी लोग बधाई के पात्र है। आचार्य धरणीधर महाराज जी ने कहा कि ग्लैमर लगेज वर्ड ख्यात अर्जित कर एक नया मुकाम हासिल करेगा। ग्लैमर लगेज वर्ड के प्रोपराईटर चन्द्र प्रकाश राय ने कहा कि जनता की मांग को देखते हुए शुरूआत किया गया है, जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है। श्री राय ने कहा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए सभी प्रकार के आधुनिक सुविधाओं से ग्लैमर लगेज वर्ड सुसज्जित है। इस अवसर पर विपिन कुमार दूबे, विनोद कुमार पाण्डेय, वरूण राय, पंकज पाण्डेय, रमेश राय, आलोक राय, सत्येन्द्र पाठक, गुड्डू बाबा समेत तमाम लोग मौजूद रहें।