दुष्कर्म में मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर । केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार शाम हुई किशोरी से दुष्कर्म के मामले में रविवार को आईपीसी की धारा 376, 307 और पॉस्को एक्ट की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज हो गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।इसके पहले घटना की सूचना मिलने पर सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने घटना स्थल का मुआयना किया और सबूत इकट्ठा किया। शुक्रवार शाम को पीड़िता घर से थोड़ी दूर बाजरे के खेत की ओर गई थी। आरोप है कि वहां छिपकर बैठे गांव के एक युवक ने दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान लड़की बेहोश हो गई।वारदात को अंजाम देने के बाद युवक फरार हो गया। कुछ देर बाद परिजन ढूढ़ते ढूढ़ते खेत में पहुंचे तो बेसुध पड़ी लड़की को घर लाए। होश में आने पर लड़की ने परिजनों को सारी घटना बतायी। शनिवार को परिजनों के साथ लड़की स्वयं कोतवाली पहुंची और आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी।