बस्ती ,,उत्तर प्रदेश, 1 जून 2020
जनपद बस्ती में अवस्थित दुकान गोदाम एवं वाणिज्य प्रतिष्ठान निम्नलिखित समय सारणी के अनुसार खुलेंगे सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य है
1 जून 2020 से 30 जून 2020 तक लॉक डाउन अवधी हेतु विस्तृत दिशानिर्देश जिला मजिस्ट्रेट बस्ती आशुतोष निरंजन द्वारा जारी किया गया
सुबह 9:00 बजे से सायं 9:00 बजे तक ही खुलेंगे सारे प्रतिष्ठान एवं दुकाने
सोमवार, बुधवार ,शुक्रवार, को खुलेंगे ये दुकाने
इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर, मोबाइल शॉप, सेनेटरी, हार्डवेयर, मोबाइल शॉप , पेन्टस, साइकिल चश्मा ,जूता चप्पल ऑटोमोबाइल ,टायर ट्यूब ,फर्नीचर, बैग
की दुकाने प्रातः 9:00 से साईं 9:00 बजे तक खुलेंगे
रविवार, मंगलवार, बृहस्पति , को खुलेगी पे दुकाने
गारमेंट कपड़ा ,ज्वेलरी, कास्मेटिक ,बर्तन ,स्टेशनरी ,कॉपी किताब
की दुकान प्रात 9:00 बजे से सायं 9:00 बजे तक खुलेंगे
केमिस्ट शॉप किराना ब्रेड दूध की दुकानें पी डी एस शाप प्रिंटिंग प्रेस ड्राई क्लीनर ,गैस एजेंसी ,पेट्रोल पंप, कृषि यंत्रों के उपकरण ,खाद बीज ,पशु आहार ,साइकिल मोटरसाइकिल मरम्मत ,टेलर ,पलंबर की दुकाने प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुलेगी
नोट थोक वस्तुओं के गोदाम प्रतिदिन 9:00 से 9:00 बजे तक खुलेंगे
मिठाई की दुकान को प्रतिदिन साप्ताहिक बंदी छोड़ कर इस शर्त के साथ खुलेंगे की खोलने की अनुमति होगी की दुकान पर बैठकर नहीं कुछ खिलाया जाएगा तथा बिक्री के समय प्रवेश द्वार पर सेनीटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था के साथ फेस मास्क फेस कवर ,ग्लब्स, एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा
मछली मीट की दुकाने, चाय की दुकान, चाट पकौड़ी चाइनीस फूड की दुकान ,तथा दक्षिण भारतीय फूट पंजाबी फूड के स्टार होटल रेस्टोरेंट पूर्णता कढ़ाई के साथ बंद रहेंगे,
नोट, ढाबो को खोलने की अनुमति रहेगी
समस्त स्कूल कॉलेज, शैक्षिक प्रशिक्षण कोचिंग संस्था अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे
समस्त धार्मिक स्थल पूजा स्थान जनसामान्य हेतु बंद रहेंगे धार्मिक जुलूस आदि पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे
सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल,जिम्नेजियम्, तरणताल ,मनोरंजन पार्क थिएटर ,बार एवं सभागार एसेंम्बली हाल एवं इस प्रकार के अन्य स्थान पूर्णता बंद रहेंगे
साप्ताहिक बंदी शनिवार अनिवार्य रहेगी
रात्रि 9:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों व्यक्तियों का आगमन निषिद्ध रहेगा