आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, बस्ती पर जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों ने स्वर्गीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35- ए को समाप्त कर ,हमारे प्रेरणास्रोत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है ,और देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाने का कार्य किया है।। स्वर्गीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने इसके लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
आगे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि 24 जून 2020 को होने वाली गोरखपुर और काशी क्षेत्र की संयुक्त रैली होने वाली है, जिसे भारत सरकार के कृषि मंत्री आदरणीय नरेंद्र सिंह तोमर जी संबोधित करेंगे । जिला अध्यक्ष जी ने सभी कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया की इस वर्चुअल रैली में लोगों को भारी संख्या में जोड़कर रैली को सफल बनाएं।
इस अवसर पर महामंत्री राम चरन चौधरी, उपाध्यक्ष के डी चौधरी, प्रत्युष विक्रम सिंह, अनूप खरे,वैभव पांडेय, अखंड प्रताप सिंह, अमरेश पांडेय,मनोज सोनी, विमल जी ,जॉन पांडेय आदि मौजूद रहे