धम सिंह का 80 वाँ बलिदान दिवस मनाया
जौनपुर । जिले के सरावा गांव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर आज हिन्दुस्तान शोसलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी व लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने महान क्रान्तिकारी अमर शहीद उधम सिंह का 80 वां बलिदान दिवस मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने अमर शहीद उधम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और शहीद स्मारक पर मोमबत्ती एवं अगरबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया। लक्ष्मी बाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि महान क्रान्तिकारी अमर शहीद उधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब के हिसार जिले में हुआ था। उन्होने कहा कि जलिया वाला बाग नरसंहार कराने वाले जनरल डायर और उनके दो साथियों को उधम सिंह ने उस समय इग्लैण्ड में जाकर गोली मारा। इसी तरह से अंग्रेजों ने अमर शहीद उधम सिंह को 12 जून 1940 को फांसी पर लटका दिया गया। तब से हर वर्ष पूरा देश अमर शहीद उधम ंिसह का शहादत दिवस मनाता चला आ रहा है। इस अवसर पर धरम सिंह, हरवंश कौर, मैनेजर पाण्डेय, अनिरूद्ध सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।