युवक की पीट पीट कर हत्या!

बहराइच - युवक की पीट-पीटकर हत्या


 बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम मकोलिया में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के एक युवक को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया गया जिसको गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पर उसकी मौत हो गई है झगड़े की वजह खीरा बेचने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। दोनों पक्ष एक ही गांव के हैं और सब्जी का ठेला लगाते थे। खीरा बेचने को लेकर दोनों व्यक्तियों में झगड़ा हो गया और इस झगड़े ने विकराल रूप धारण कर लिया फिर मृतक रफीउल्लाह के परिजनों को विपक्षी हसीब अपने पूरे परिवार सहित रफी  उल्ला और उसके परिजनों पर हमला बोल दिया और इस झगड़े में मृतक समेत तीन अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं इस झगड़े में रफी उल्ला को अत्यंत गंभीर चोटें आई थी जिसके लिए उसे जिला चिकित्सालय बहराइच में भर्ती किया गया लेकिन कुछ समय इलाज के पश्चात रफीउल्लाह की मौत हो गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।


पुलिस अधीक्षक बहराइच विपिन कुमार मिश्रा ने बताया की रिसिया थाना के मकोलिया गांव में दो पक्षों में सब्जी बेचने को लेकर मारपीट हो गई जिसमें प्रथम पक्ष रफी उल्ला को गंभीर चोटे आई थी रफीउल्लाह को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई मौके पर परिजन व गांव वालों से पूछताछ में ज्ञात हुआ है की मृतक के विपक्षी हसीब और रफीउल्लाह के बीच खीरे को बेचने  को लेकर विवाद हुआ था जिसमें हसीब कयूम आदि सात आठ लोगों ने मृतक के परिजनों के साथ मारपीट की जिसमें मृतक पक्ष के तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस ने  मृतक के शव को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपियों के ऊपर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form