फांसी पर लटकती मिली युवक की लाश
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के इटैली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में नवयुवक ने फांसी लगा कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते है कि क्षेत्र के इटैली गांव निवासी 25 वर्शीय फुनफुन यादव पुत्र राजा यादव वर्ष गुरूवार की रात लगभग आठ बजे अपने घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर अपने मुर्गी फार्म पर बिना खाना खाएं चला गया था। घर वाले खाने के लिए मोबाइल फोन लगा रहे थे, जब वह फोन नहीं उठाया तो घर के सदस्य मुर्गीफार्म पर गए तो वहां जाकर देखा कि फुनफुन साड़ी के सहारे बल्ली में बांध कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। परिजनों ने गौराबादशपुर पुलिस को सूचना दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।