10 एवं 12 की कक्षाओं में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के अध्ययन हेतु व्हाट्सअप वर्चुअल क्लास की व्यवस्था के अतिरिक्त शासन द्वारा दूरदर्शन के माध्यम से स्वयंप्रभा चैनल पर 01 मई 2020 से प्रतिदिन पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक एवं पुनः प्रसारण अपरान्ह 04ः30 बजे से साॅय 06ः30 बजे तक क्लासेज़ की व्यवस्था की गयी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पाण्डेय ने जनपद के समस्त प्रधानाचार्य से अपेक्षा की है कि अपने-अपने विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को इस सम्बन्ध में सूचित करें एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे समस्त सम्बन्धित छात्र-छात्राओं को उक्त व्यवस्ािा का लाभ प्राप्त हो सके।