उत्तर प्रदेश में 50 से ऊपर को लील लिया कोरोना ने

लखनऊ,उत्तरप्रदेश


50 मौत के साथ यूपी में कोरोनाग्रस्त रोगियों का आंकड़ा पहुंचा2766, इनमें 1152 जमाती, ठीक हुए 802,


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।सोमवार को उत्तर प्रदेश में 121 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। प्रदेश में अब तक 2766 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए कोरोना मरीजों की संख्या 1152 हो चुकी है।वर्तमान में कुल एक्टिव केसों की संख्या 1914 है। 802 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।अब तक प्रदेश के 64 जिलों में जिलेवार वृत इस प्रकार है।आगरा 628, लखनऊ 226, गाजियाबाद 94, नोएडा 180, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 266, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 116, वाराणसी 64, शामली 27, जौनपुर 8, बागपत 17, मेरठ 139, बरेली 10, बुलंदशहर 55, बस्ती 32, हापुड़ 44, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फिरोजाबाद 158, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 11, सहारनपुर 205, शाहजहांपुर 1, बांदा 7, महाराजगंज 7, हाथरस 7, मिर्जापुर 3, रायबरेली 44, औरैया 12, बाराबंकी 2, कौशांबी 2,  बिजनौर 34, सीतापुर 20, प्रयागराज 10, मथुरा 31, बदायूं 16, रामपुर में 25, भदोही में 2, मुजफ्फरनगर 24,  अमरोहा 32, कासगंज 3, इटावा 6, संभल 21, उन्नाव 3, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 26, मैनपुरी 7, गोंडा 3, मऊ 1,एटा 11, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ 42, श्रावस्ती 7, बहराइच 15, बलरामपुर 1, अयोध्या 1, जालौन 5, झांसी 9, गोरखपुर 3, कानपुर देहात 2, सिद्धार्थनगर 4, देवरिया 2, महोबा 2 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यूपी में अब तक 33974 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं। आज भी प्रदेश के 14 लैबों में कोरोना सैंपल की जांच की गई है।जल्द ही लैबों की संख्या 20 हो जाएगी।10970 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। यूपी में अब तक कोरोना से 50 मरीजों की मौत हो चुकी है।जिलेवार विवरण इस प्रकार है। बस्ती में 1, वाराणसी में 1,बुलंदशहर 1, लखनऊ 1, मेरठ में 7, मुरादाबाद में 7, फिरोजाबाद 2, आगरा में 14, कानपुर 5,  अलीगढ़ में 1, मथुरा 4, बरेली 1, श्रावस्ती 1 अमरोहा  1 गाजियाबाद 2, कानपुर देहात 1 मरीजों की मौत हुुई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form