उत्तर प्रदेश को कोरोना से रिकबरी दर41प्रतिशत

लखनऊ,उत्तर प्रदेश


कोरोना के राष्ट्रीय रिकवरी दर 29.35 के सापेक्ष यूपी का रिकवरी दर 40.09 है,155 नये रोगियों के साथ यूपी में 3214 पॉजीटिव हुए


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।कोरोना की नियमित जारी शाम की रिपोर्ट में पर बताते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि  हमारे प्रदेश की कोरोना रोगियों रिकवरी रेट राष्ट्रीय रिकवरी रेट से बेहतर है। राष्ट्रीय रिकवरी रेट 29.35 प्रतिशत है, जबकि उत्तर प्रदेश का रिकवरी रेट 40.09 प्रतिशत है। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 155 नये कोरोना पॉजीटिव रोगी मिले।प्रदेश में अब तक 3214 कोरोना पॉजिटिव रोगी मिल चुके हैं। तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए कोरोना रोगियों की संख्या 1153 हो चुकी है।इस समय यूपी में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 1761 है। 1387 रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश के 68 जिलों में कोरोना संक्रमण अपना दस्तक दे चुका है। जिलेवार कोरिन संक्रमित हुए रोगियों का विवरण इस प्रकार है। आगरा 706, लखनऊ 247, गाजियाबाद 126, नोएडा 211, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 294, पीलीभीत 4, मुरादाबाद 120, वाराणसी 78, शामली 29, जौनपुर 9, बागपत 21, मेरठ 196, बरेली 11, बुलंदशहर 61, बस्ती 35, हापुड़ 54, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 9, फिरोजाबाद 184, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 12, सहारनपुर 203, शाहजहांपुर 1, बांदा 18, महाराजगंज 7, हाथरस 9, मिर्जापुर 4, रायबरेली 47, औरैया 13, बाराबंकी 2, कौशांबी 2,  बिजनौर 33, सीतापुर 22, प्रयागराज 18, मथुरा 47, बदायूं 17, रामपुर में 28, मुजफ्फरनगर 26,  अमरोहा 33, भदोही में 2, कासगंज 3, इटावा 3, संभल 27, उन्नाव 3, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 30, मैनपुरी 11 गोंडा 11, मऊ 1,एटा 9, सुल्तानपुर 4, अलीगढ़ 53, श्रावस्ती 9, बहराइच 17, बलरामपुर 2, अयोध्या 1, जालौन 10, झांसी 20, गोरखपुर 3, कानपुर देहात 2, सिद्धार्थनगर 19, देवरिया 3, महोबा 2, कुशीनगर 2, अमेठी 5, चित्रकूट 3 फतेहपुर 2 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले मिले हैं। अब तक 41649 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं। 8722 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 67 लोगो की मौत हो चुकी है। जिलेवार विवरण इस प्रकार है।बस्ती में 1, वाराणसी में 1,बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 10, प्रयागराज 1, एटा 1, मुरादाबाद में 7, फिरोजाबाद 4, आगरा में 16, कानपुर 6,  अलीगढ़ में 2, मथुरा 4, बरेली 1, श्रावस्ती 1 अमरोहा  1, मैनपुरी 1, गाजियाबाद 2, कानपुर देहात 1, झांसी 1, बिजनौर 1, झांसी 2, नोएडा 1 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक एक लाख सोलह हजार तीस लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है।पहले हमारे प्रदेश में 200 से 250 टेस्ट रोज होते थे।कल 4848 टेस्ट हुआ यह आंकड़ा रोज बढ़ रहा है। आज 373 पूल टेस्टिंग हुई। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form