गोरखपुर, आज भारतीय जनता पार्टी ऊत्तर प्रदेश के अपराजेय योद्धा जिन्हें काल ने गत 9 मई को पराजित कर दिया,का द्वादशाह है।जिसे सनातन परंपरा ब्रह्म भोज नाम देती है।आज आधुनिक विश्व की सबसे बड़ी विपदा कोविड19 के प्रभाव क्षेत्र में हर कोई है।वहा जाकर सम्मान गतात्मा के प्रति प्रगट करना चाहता है।और उसके बेबस हाथ अंतिम प्रणाम के शोक व पश्चाताप की दहकती अग्नि को अंगीकार करचले आएंगे।
उनका विराट व्यक्तित्व असंख्य युवाओ को मार्गदर्शन देता रहेगा।
उस अंतहीन यात्री केसम्मान में अंतिम स्मरनंजली ईश्वर आपकी योग्यता का सम्मान करें।