ट्रक गयी खाई में एक मजदूर की मौत

ट्रक खांई में गिरी मजदूर की मौत
जौनपुर।  एक ट्रक इलाहाबाद से गिट्टी भरकर के आ रही थी जिसमें ड्राइवर क्लीनर के अतिरिक्त 7 मजदूरों को भी उसने इलाहाबाद से ट्रक में पीछे बैठा रखा था। खुटहन के पास  एक मोटरसाइकिल बचाने के चक्कर में खांई में गिर गई ,। जिससे ट्रक पलटने से उसके मजदूर भी गिरे और उसमें एक  मजदूर जो बस्ती का था उसकी मृत्यु हो गई  है। 2 को फैक्चर हुआ जो खतरे के बाहर हैं जिन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है,अन्य सभी ५ को सामान्य चोट है जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन में इलाज कर दिया गया हैऔर वह ठीक है।  मृतक मजदूर का नाम मनोज कुमार पुत्र संतराम पोस्ट दुबोली दुबे ग्राम चोरहा  मझरिया, बस्ती है। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर उसकी डेड बॉडी उसके गांव भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है । जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का दौरा जानकारी लिया।
 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form