मेरे साथ और मेरे परिजनों के साथ 24 मई की सुबह मेरे पड़ोसियों नारदमुनि, गौरव, अभिषेक, व ग्राम जोगिया निवासी ऋषभ त्रिपाठी पुत्र संतोष त्रिपाठी ने घर मे घुस कर मारपीट की थी। इस दौरान ऋषभ पुत्र संतोष मेरे पत्नी के सीने पर बैठ गया था और अश्लीलता के साथ मेरे पत्नी के ऊपर हमला कर बैठा। इस संदर्भ में मेरे द्वारा थानाध्यक्ष अनिल सिंह को तहरीर भी दिया था। लेकिन उसी थानाध्यक्ष ने मुझसे धोखे से मारपीट के मामले में एक और तहरीर लिखवा लिया। और मेरी उस तहरीर को दरकिनार कर मामूली धाराओं में NCR दर्ज कर आरोपियों को पूरी तरह से बचाने का प्लान बना लिया। इसके पीछे दबंग आरोपियों की राजनैतिक पहुंच और पैसे का खेल है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अनिल सिंह द्वारा मेरे तहरीर को बदलवाने और आरोपियों को बचानें के मामले में अगर उक्त थानाध्यक्ष पर कार्यवाही नहीं कि जाती है। तो मैं कल सुबह जिलाधिकारी कार्यालय बस्ती के सामने आत्मदाह करूँगा