सोमवार को ज्ञापन देर राहत पैकेज की मांग करेंगे व्यापारी
संदीप बंसल की पहल पर लिया गया निर्णय
बस्ती। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने व्यापारी नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लॉक डाउन के दौरान व्यापारियों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं की जानकारी लिया। उन्होने बस्ती मण्डल प्रभारी राधेश्याम कमलापुरी से समस्याओं के बारे में जानकारी लिया। निर्णय लिया गया कि व्यापारी समस्याओं को लेकर 11 मई सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर राहत पैकेज की मांग किया जायेगा।
राधेश्याम कमलापुरी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से जीएसटी रिर्टन को बिना व्याज सहित समय बढाये जाने, लॉक डाउन के दौरान का बैंक व्याज माफ किये जाने, बिजली के बिल माफ किये जाने, आन लाइन बिक्री पर प्रतिबंध जारी रखने, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में फंसे व्यापारियों के परिजनों, रिश्तेदारों, बच्चों को घर आने के लिये पास जारी किये जाने, सभी व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को चरणबद्ध ढंग से खोले जाने, ग्रीन एवं ओरंेज क्षेत्र को विशेष आदेश दिये जाने, जब शराब की दूकाने खुल सकती हैं तो अन्य व्यापारी प्रतिष्ठानों से प्रतिबंध हटाये जाने आदि की मांग शामिल रहेगा।