शराब की दूकान खोलने का निर्णय वापस ले सरकार-शेख सलाहुद्दीन
बस्ती। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शेख सलाहुद्दीन ने सरकार द्वारा लॉक डाउन के दौरान राजस्व बढाने की नीयत से शराब की दूकानों को खोले जाने के निर्णय की तीखे शव्दों में निन्दा करते हुये इसे तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग किया है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सपा नेता शेख सलाहुद्दीन ने कहा कि भारत समेत दुनियां के अधिकांश देश इस समय कोरोना जैसे महामारी का सामना कर रहे हैं। लोग लॉक डाउन का पालन करते हुये अपने-अपने घरों में हैं, ऐसे में शराब की दूकान खोल देने से अव्यवस्था फैलेगी, अपराध बढेंगे और पुलिस के सामने नई चुनौतियां आ जायंेंगी। कहा कि इस समय सबसे बड़ी जरूरत गैर राज्यों में मजबूरियों के शिकार श्रमिकों को उनके गृह जनपद पहुंचाकर कोरन्टाइन करने, कड़ी जांच के बाद उन्हें घर भेजे जाने की जरूरत है। सरकार ऐसे लोगों के बारे में भी प्रबन्ध जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हैं।