शाशन से नामित अधिकारी ने आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर कम्युनिटी किचेन का हाल जाना

बस्ती उत्तर प्रदेश


, कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन की अवधि में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालन के लिए उ0प्र0 शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी रामसिंहासन प्रेम ने घघौआ अस्थाई स्क्रीनिंग सेण्टर, आयोध्या प्रसाद दूबे आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिया कि आश्रय स्थल में कोरेन्टाइन किए गये 89 व्यक्ति प्रोटोकाल का पालन करें। सोशल डिस्टेन्सिंग मेनटेन करे तथा मास्क का नियमित प्रयोग करें।
निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि कोरोन्टाइन किए गये कुछ लोगो के पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे। नोडल अधिकारी ने उन्हें निर्देशित किया कि कोरोन्टाईन अवधि में इनसे कोई सम्पर्क न रखे तथा सामाजिक दूरी बनाये रखे। उन्होने सीएचसी विक्रमजोत का भी निरीक्षण किया तथा कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव के लिए किए गये उपायों का निरीक्षण किया।
श्री प्रेम ने कम्यूनिटी किचन, आगानबाड़ी केन्द्र केशवपुर तथा जूनियर हाईस्कूल हर्रैया का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिया कि किचन को प्रतिदिन सेनेटाईज किया जाय। किचन में काम करने वाले सभी कर्मचारी मास्क, ग्लब्स एवं टोपी पहनकर खाना बनाये, नियमित रूप से हाथ धोते रहे। उन्होने किसान डिग्री कालेज में प्रवासी मजदूरों को खाद्यान वितरण का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला, तहसीलदार पवन जायसवाल भी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form