सरिया से पीटकर युवक की हत्या,8 गिरफ्तार

सरिया से पीटकर युवक की हत्या , 8 नामजद
 जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्रके इमलो गांव में  रंजिशन दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर एक युवक की मौके पर ही पीटकर हत्या कर दी गयी और तीन अन्य को मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गये। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीड़ित पक्ष की तरफ से दी गयी तहरीर में कुल 8 लोगों को नामजद किया गया है।  बताते हैं कि बृहस्पतिवार की शाम इमलो तिराहे पर पुराने विवाद को लेकर पाण्डेय पट्टी व इमलो गांव को दलित बस्ती के युवकों में कहासुनी और हल्की मारपीट हो गयी थी। उसी के खुन्नस को लेकर   पाण्डेयपट्टी के लगभग 20 की संख्या में युवकों की एक टोली लाठी, डंडा, सरिया आदि धारदार हथियारों से लैस इमलो के टावर के पास आकर इमलो बस्ती के दलितों को ललकारने लगे। इधर से कुछ लोग देखने के लिये जैसे ही वहां पर गये पहले से मौजूद लोगों ने इन पर हमला बोल दिया।    मारपीट में इमलो पक्ष के संदीप कुमार 27 की मौके पर ही मौत हो गयी तथा तीन अन्य प्रदीप कुमार (30), शिवकुमार (46), मनीष (14) घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   शुक्रवार की सुबह क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। मृतक संदीप के बारे में बताया जाता है कि वह रोजी रोटी के सिलसिले में गुजरात के वापी में रहकर ट्रक चलाता था। ट्रक से ही वह गुजरात से घटना के पांच घंटे पहले ही घर पहुंचा था।
 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form