सरकार वित्त विहीन शिक्षकों का भी दर्द सुने समझे

संतकबीरनगर उत्तर प्रदेश

। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को पत्र लिखकर कोविड-19 महामारी को लेकर उत्‍पन्‍न परिस्थितियों के बीच वित्‍तविहीन शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन न मिलने के परिणामस्‍वरूप उन्‍हें दयनीय स्थिति से उबारने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक राहत दिये जाने की मांग की है।

 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि प्राथमिक से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक के वित्तविहीन शिक्षकों एवं कर्मचारियों की आर्थिक दशा वेतन न मिलने के बाद खराब हो रही है। लॉकडाउन  के चलते स्थिति ऐसी हो गई है सरकार के आदेश के बाद वित्तविहीन विद्यालयों के प्रबंधक विद्यार्थियों से फीस नही ले पाए हैं, जिसका नतीजा यह है कि वे अपने शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे पाये। पत्र में उन्होंने लिखा है कि शिक्षक नौकरी खोने के डर से प्रबंधकों द्वारा वेतन न दिए जाने के विरोध में आवाज भी नहीं उठा पा रहा है।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form