सफाई योद्धा हुए सम्मानित

जोनपुर,उत्तर प्रदेश


कर्मयोध्दा सफाई कर्मचारी का अभिनन्दन
जौनपुर। कोविड 19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच अपनी जान की बाजी लगाकर जनता को सुरक्षित रखने के लिए अपने दायित्वों को निभाने वाले कर्मयोध्दा सफाई कर्मचारी का  हुसेनाबाद रामलीला समिति ने पुष्प वर्षा करके जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जनता ने उन्हे मास्क,सैनिटाइजर,अंग वस्त्रम और आर्थिक सहयोग करके सम्मानित किया गया। जनता द्वारा सम्मानित होने पर उसकी आंखे नम हो गयी। नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले में तैनात नगर पालिका परिषद का सफाई कर्मचारी पप्पू अपना कर्तब्य पूरी निष्ठा से निर्वाह करता है वह प्रतिदिन सफाई करता है लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद से वह अपनी जिम्मेदारियां के प्रति और सर्तक हो गया है। सण्डे हो या मण्डे सभी दिन साफ सफाई के साथ ही सैनिटाइजर टीम बुलवाकर हर गली को सैनिटाइज करवाने का काम बखूबी कर रहा है उिसकी निष्ठा को देखते हुए रामलीला समिति हुसेनाबाद ने आज उसका अंग वस्त्रम ,फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। साथ ही उसे कोरोना वायरस से बचने के लिए सैनिटाइजर,मास्क दिया गया साथ उसे आर्थिक मदद भी दिया गया।   संस्था के अध्यक्ष संतोष शुक्ला,अमित श्रीवास्तव,हनुमान प्रसाद, अनंत श्रीवास्तव,कमलजी मिश्रा, आलोक श्रीवास्तव, गिरीश श्रीवास्तव, चिंतामणि शुक्ला,मोहन  मिश्रा,अशीष श्रीवास्तव ,विकास श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव,राकेश चैरसिया,पवन श्रीवास्तव ,नीरज मिश्रा, अनिल मिश्रा,गंजन सिंह,दीपक मिश्रा,बच्चा वर्मा,चंदन श्रीवास्तव समेत समिति के भारी संख्या लोगो ने उसकी प्रसंसा करते हुए जोरदार स्वागत किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form