संस्कार भारती ने किया मास्क फोर्स अभियान में सहभागी बनने का आवाहन
बस्ती। जनपद को कोरोना मुक्त जिला बनाने के लिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति अनिवार्य रूप से घर में रहे। अपरिहार्य स्थिति में घर से निकलने पर सोशल डिस्टेनसिंग के साथ मास्क जरूरत पहने। यह विचार संस्कार भारती बस्ती इकाई की सदस्य स्नेहलता मिश्रा ने व्यक्त किया कहा कि साहित्य कला और संगीत के प्रति समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती बस्ती इकाई सदैव समाज हित के कार्यों, जागरूकता कार्यक्रमो में अपना योगदान देती रहती है। इसी क्रम में जनपद के जरूरत मन्द लोगों को निःशुल्क मास्क उपलब्ध कराने की मंशा के साथ घर पर मास्क तैयार कर के वितरण कराया जा रहा है,जिसमें पति अतुल मिश्र का निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
मास्क वितरण में कुलदीप सिंह जिला प्रशिक्षण कमिश्नर स्काउट का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। जनपद वासियों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
मास्क वितरण और जागरूकता अभियान कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष गोरक्ष प्रान्त डॉ. पुष्पलता मिश्रा, अध्यक्ष सत्या मिश्रा की अपील पर राष्ट्रहित में चलाया जा रहा है। मधुबाला, कमला, लता, रीता,बन्दना, उषा, दिब्या,डॉरमा शर्मा,सरिता शुक्ला, ललिता, अंकिता,अनुपमा,सुधा सिंह, रंजना अग्रहरि,शालनी आदि ने कोरोना को हराने की अपनी प्रतिबद्धता दुहराई।