बस्ती उत्तर प्रदेश
संतकबीरनगर। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि कोविड-19 से प्रभावित हाट स्पाट व रेड जोन एरिया में मूल्यांकन कराना जोखिम भरा निर्णय है। ऐसी विकट परिस्थिति में लाकडाउन पार्ट-3 की निश्चित तिथि 17 मई 2020 तक मूल्यांकन कार्य स्थगित किया जाय। मूल्यांकन में लगे शिक्षकों को कोरोना योद्धा मानते हुए 50 लाख रुपये के बीमा राशि से कबर किया जाय। प्रशासन हाट स्पाट व रेड जोन एरिया में मौजूद मूल्यांकन केंद्रों के स्थान को परिवर्तित करने पर भी विचार करें, अन्यथा मूल्यांकन कार्य में सहयोग सम्भव नही हो पायेगा।
श्री द्विवेदी शनिवार को माध्यमिक शिक्षक संघ की आन लाइन बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन केंद्रों पर तैनात शिक्षक- शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कोविड-19 के तहत 50 लाख रुपये के बीमा राशि से आच्छादित किया जाय। लाकडाउन पार्ट-2 के उपरांत जनपदों में तैनात अधिकांश शिक्षक सुरक्षित अपने गृह जनपद स्थित आवास पर चले गए हैं, उनको मूल्यांकन के लिए तैनाती के जनपद में वापस लाने के लिये ई-पास व वाहन की व्यस्था की जाय, जिससे वे मूल्यांकन कार्य में अपना योगदान दे सकें। मूल्याकंन कक्ष में शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए न्यूनतम दो गज की दूरी पर बैठने की अनिवार्य शर्तों का पालन करने के किये उप नियंत्रक को कड़े निर्देश प्रदान किये जाय।
उन्होंने कहा कि मूल्यांकन केंद्रों पर सेनेटाइजेशन सिस्टम की प्रभावकारी व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए उपजिलाधिकारी के माध्यम से नियमित निरीक्षण कराया जाय। मूल्यांकन व्यवस्था से जुड़े शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए प्रतिदिन उपयुक्त मास्क (एन-95) की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। रेड जोन व हाट स्पाट में स्थित मूल्यांकन केंद्रों का स्थान/विद्यालय परिवर्तित किया जाय। मूल्यांकन केंद्र ऐसे स्थान पर रखा जाय, जिससे मूल्यांकन के लिए आने-जाने में परीक्षकों को कठिनाई ना हों, वे लाकडाउन-3 की शर्तों का पालन कर सकें।
बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह, राम पूजन सिंह, गिरिजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, जय प्रकाश मिश्रा, अजय प्रताप सिंह, गुलाब चन्द्र मौर्या, अरुण मिश्रा, जितेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।