बस्ती 14 मई 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने लॉक डाउन के दौरान कंटेंटमेंट जोन के केंद्रों को छोड़ कर, जन सेवा केंद्र सीएससी केंद्रों को सुबह 7.00 बजे से सायं 7.00 बजे तक खुलने का निर्देश दिया था, जिसके अनुपालन में उन्होने सौरभ द्विवेदी ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिया कि वे विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट दे।
निरीक्षण के क्रम मे ई-डिस्ट्रिक मैनेजर सौरभ द्विवेदी ने निरीक्षण किया जिसमें अजीत सिंह नगर पंचायत हर्रैया, शरद सिंह मझौवा बाबू हर्रैया, पुरुषोत्तम जसईपुर कप्तानगंज, बाबूलाल यादव गोटवा, दिनेश इनफॉरमेशन सेंटर कचहरी के संचालक को सेंटर पर उपस्थित पाया। विवेकानंद शुक्ला गोटवा व चंद्रशेखर वर्मा केशवपुर हर्रैया अनुपस्थित पाए गए। दोनों संस्थाओं के अनुपस्थित संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए कल सायं तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी संचालकों को चेतावनी दिया गया कि सेंटर पर कोरोना से बचाव हेतू सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय के अनुसार अनिवार्य रूप से खोलें, जिससे किसानों एवं आम जनमानस को उत्तर प्रदेश सरकार , भारत सरकार की विभिन ऑनलाइ्न योजनाओं का लाभ मिल सके।
सी.एस.सी सहज संस्थाओ के प्रतिनिधियों राहुल सिंह व आशीष तिवारी को सख्त निर्देश दिया गया कि केन्द्रों पर विभिन्न शासकीय सेवाओं के लाभ हेतु आने वाले आवेदकों को ऑनलाइन योजनाओ के लाभ के साथ आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराएं, जिससे इस कोविड कोरोना बीमारी से आम नागरिक जागरूक हो सकें।
लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय तक जनसेवा केंद्र खोलने के दिशा निर्देश का अनुपालन न करने वाले संस्थाओ सी.एस.सी. सहज कंपनी के साथ ही साथ केंद्र संचालक के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कर शासन को अंतिम रूप से प्रेषित कर दी जाएगी