समाज वादी के सिद्धार्थ ने बाटी और सामग्री

 के सिद्धार्थ का सहयोग अभियान जारी, कोरोना से बचाव की दिया जानकारी


बस्ती । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने शनिवार को कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के कप्तानगंज ब्लॉक के कूड़ुवा ,राहगीरो तथा जरुरतमंदो में मास्क एवं राहत सामग्री का वितरण किया।


ग्रामीणों से सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि वे कोरोना से भयभीत होने की जगह सजग रहे। विशेषकर जो लोग गांवों में बाहर से आ रहे है उनसे 21 दिनांे की दूरी बनाये रखे। यदि कोई संक्रमित होगा तो उसका इलाज हो जायेगा। अब तो कोरोना के बीच जीना सीखना होगा और शारीरिक दूरी बनाकर ही कार्य करने होंगे।


जरूरतमंदों को सामग्री वितरण में मुख्य रूप से मनीष सिंह , गौरव ,अभिषेक , अमित , आदि ने योगदान दिया।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form