डिम्पल यादव ने किया धरातल पर सेवा, टियूटर गैंग में खलबली!
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव पिछले दिनों बेटी के साथ प्रवासी कामगारों, श्रमिकों की मदद के लिए लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सेवा करती दिखाई दीं।आमतौर पर मीडिया से दूरी बनाकर रखने वालीं डिंपल यादव ने एक्सप्रेस वे पर घंटों कई गाड़ियों से आए प्रवासी कामगारों, श्रमिकों को भोजन, पानी मुहैया कराए। उनके इस कार्य का किसी प्रवासी ने वीडियो बना लिया और उस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में डिम्पल यादव गाड़ी से खुद भोजन पैकेट निकालकर मजदूरों तक पहुंचाती दिखीं। इस सेवा में उनके साथ उनकी बेटी भी हाथ बंटा रही है। सपा कार्यकर्ता इस दौरान हाइवे पर रोडवेज की बसों और प्राइवेट वाहनों को रोकते दिखाई दिए। जैसे ही बस रुकती डिंपल कार्यकर्ताओं के माध्यम से भोजन और पानी प्रवासियों तक पहुंचातीं। इस संदर्भ में समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी आशीष यादव "सोनू" ने बताया कि पूर्व सांसद डिम्पल यादव आगरा एक्सप्रेसवे पर कई दिनों से प्रवासियों की सेवा में लगीं हैं। लेकिन यह बात मीडिया में प्रचारित नहीं किया गया था। किसी प्रवासी राहगीर ने वीडियो बना लिया था, उसी ने इसे सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया उन्होंने बताया कि 21 मई को लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर पूर्व सांसद डिम्पल यादव जी प्रवासी श्रमिको को भोजन वितरित करते उनका फोटो आज है वह अन्य दिनों से अलग है। बता दें विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल प्रवासी मजदूरों की घर वापसी जारी है। बड़ी संख्या में ये मजदूर तमाम बसों और अन्य साधनों से घर लौट रहे हैं। उत्तर प्रदेश में तो कई जगह पैदल ही प्रवासी मजदूर घर लौटते दिखाई दिए।इस पर सियासत भी खूब हो रही है। वहीं इन मजदूरों के साथ सड़क दुर्घटनाओं की खबरें भी काफी आईं, जिसके बाद योगी सरकार ने प्रदेश में मजदूरों के पैदल चलने पर रोक लगा दी है व ट्रकों, गैर सवारी वाहनों से उनके चलने पर निगरानी रखी जाय.