रुधौली तहसील का मजरा उत्तरडीह भी हाट स्पाट बना

कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए रुधौली तहसील के मजरा उत्तर डीह को हॉटस्पॉट एरिया घोषित कर दिया गया है ।उक्त जानकारी जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने सूचना विभाग की एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी  है।


उन्होंने बताया है कि गांव का संपूर्ण क्षेत्र सील रहेगा यदि यहां से कोई व्यक्ति बाहर निकलता है तो उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आदेश दिया है कि उक्त घोषित  क्षेत्र में निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से किया जाएगा। संपूर्ण क्षेत्र सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।क्षेत्र में समस्त विद्यालय, कार्यालय बंद रहेंगे। किसी भी प्रकार की सार्वजनिक भीड़ नहीं होगी तथा इस क्षेत्र के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form