राशन वितरण की शिकायत




संतकबीर नगर संवाददाता :- नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा से कुछ लोगो ने राशन वितरण समस्याओं को लेकर मुलाकत की 

मामला  एग्रो कॉलोनी का है  , जहा के कुछ मुहहले वासी आज शाम चेयरमैन मैन श्याम सुंदर से मुलाकात किये है, लोगो का कहना था कि दूसरे एरिया का एक कोटेदार एग्रो कालोनी में आकर लोगो को राशन वितरण कर रहा है, और वह सोसल डिस्टेंस का पालन बिल्कुल भी नही कर रहा है दुकानों पर भीड़ एकत्र करके वह राशन बाट रहा है जिससे संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है।

चेयरमैन श्याम सुंदर  वर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया

शिकायत कर्ताओ का आरोप था कि  , पठान टोला, अंसार टोला आदि के कोटे को एग्रो कालोनी में बाटा जा रहा था,  ।

अन्य स्थानों का राशन यहां लाकर यहां बाटे जाने से शिकायत कर्ताओ में रोष था क्यो की उनका कहना था कि यहां  बहुत भीड़ हो रही है,   और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है ऐसे में संक्रमण का खतरा बना हुआ है,

 चेयरमैन श्याम सुंदर ने इस मामले में तुरंत संबंधित लोगो से बात करके मामले के निस्तारण करने का निर्देश दिया। 

नगर पालिका अध्यक्ष के तुरंत निस्तारण हेतु निर्देश देने से शिकायतकर्ताओं में निश्चिंतता आयी।




Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form