कबीर नगर उत्तर प्रदेश
पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मंडल संयोजक एवं ज़िला पंचायत वार्ड संयोजको की घोषणा विगत दिनों में की गई। जिसमे
युवा भाजपा नेता राघवेन्द्र तिवारी को
जिला पंचायत वार्ड नम्बर 21 का संयोजक बनाया गया। यह घोषणा जिलाध्यक्ष भाजपा संत कबीर नगर बद्री प्रसाद यादव के निर्देशानुसार ज़िला संयोजक विनोद कुमार पांडेय पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रभारी रामललित चौधरी द्वारा किया गया। राघवेन्द्र तिवारी को जिला पंचायत वार्ड नम्बर 21 का संयोजक बनाये जाने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। सभी शुभचिंतकों ने इस नए दायित्व के लिए राघवेंद्र तिवारी को बधाई दिया। इस अवसर पर राघवेंद्र तिवारी ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने हमे प्रदान किया है उसके प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन करूंगा।