पुलिसने अपना संरक्षण दे विवादित पेड़ कटवा दिया

जौनपुर, उत्तर प्रदेश


जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सुतुहिया ग्राम निवासी अशोक उपाध्याय ने विवादित जमीन पर हरे पेड़ों को रात में पुलिस से सेटिग कर काट दिया। जबकि इससे पूर्व 30 मई को उक्त ग्राम निवासी  सिद्ध नाथ व मनोज उपाध्याय ने 112 पर शिकायत किया था। पुलिस मौके पर पहुंचे भी और दोनों पक्षों को समझया बुझाया की पेड़ न काटा जाए। उसके एक दिन बाद ही अशोक ने पेड़ों को रविवार की भोर के 3 बजे ही पेड़ों को काट डाला । सुबह जब दिखाई दिया पेड़ कटा पड़ा है तो सिद्ध नाथ ने पुनः 112 पर सुचना दिया तो पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया और यह कहते हुए छोड़ दिया कि यह मामला हमारे विभाग का नही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form