प्रॉक्सी सुबिधा बिना मोबालाइल नम्बर के सम्भव नहीं

जोनपुर, उत्तरप्रदेश


अब बिना मोबाइल नंबर प्राक्सी की सुविधा नहीं
      जौनपुर। राशन कार्डधारक के मोबाइल नम्बर के बिना अब प्राक्सी से राशन नही मिलेगा। प्राॅक्सी को खोलने के लिए राशनकार्ड धारक या किसी अन्य सदस्य का मोबाइल नम्बर को दर्ज करने के बाद ही प्राॅक्सी की अनुमति दी जायेगी।  राशन कार्डधारक का मोबाइल नम्बर वैलिड नही हुआ तो प्राॅक्सी ट्रान्जेक्शन आगे नही बढ़ेगा।  शासन ने प्राॅक्सी के जरिये हो रही धांधली को रोकने के लिए यह नया कदम उठाया है। अभी तक अधिकांश शिकायते आती थी कि कोटेदार फर्जी मोबाइल नम्बर डालकर प्राॅक्सी के माध्यम से खाद्यान्न की धांधली करते है, मगर अब ऐसा नही हो  जला पूर्ति अधिकारी, अजय प्रताप सिंह ने बताया कि 11 मई को प्राॅक्सी मशीन से राशन वितरण करने हेतु शासन द्वारा निर्देशित किया गया है।   इस सम्बन्ध में जनपद के समस्त राशन कार्डधारक कोटेदार के यहां राशन लेने जाते समय अपना बैलिड मोबाइन नम्बर (जो राशन कार्ड अथवा आधार कार्ड में अंकित कराया गया हो) को अपने साथ अवश्य लेकर जाये ताकि ई-पाॅस मशीन में मोबाइल नम्बर अंकित कर कोटेदार द्वारा खाद्यान्न दिया जा सके।   प्राॅक्सी के समय ऐसा न होने पर प्राॅक्सी ट्रान्जेक्शन आगे नही बढ़ सकेगा, तथा राशनकार्डधारक खाद्यान्न पाने से वंचित रह जायेगा। साथ ही ई-पाॅस मशीन में कोई भी गलत नम्बर दर्ज करके कोटेदार राशन वितरित नही कर पायेगे। इसके लिए कोडिंग व्यवस्था भी की गयी है। वैलिड मोबाइल नम्बर दर्ज करने पर सम्बन्धित राशनकार्ड धारक के मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा। गलत मोबाइल नम्बर दर्ज होने पर ओटीपी नही मिल पायेगा। इसके बाद गलत मोबाइल नम्बर वाले कार्ड पर प्राॅक्सी ट्रान्जेक्शन फिर कभी नही होगा।   जिला पूर्ति अधिकारी जने यह भी बताया  कि यदि कोई कोटेदार इसके बाद भी कालाबाजारी या नियमो का उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form