क्वारटाइन हुये लोगो का पुरसाहाल लेने वाला कोई नही, जिम्मेदार उडा रहे प्रशासन के नि निर्देशों की धज्जियाॅ
बस्ती-कोरोना कोबिड-19 वैश्वयिक विमारी में जहाॅ एक तरफ जिला प्रशासन से लेकर आमनागरिक,सामाजिक कार्यकर्ता के साथ राजनैतिक दलो के लोगो द्वार प्रवासी मजदूरो को राहत देने के लिए आगे आकर मदद कर रहे है वही विकास खण्ड बस्ती सदर के ग्राम पंचायत सोनवरसा के ग्राम सोनबरसा में के प्राथमिक विद्यालय में 14 लोग मुम्बई, हरियाना, काठमाॅडू नेपाल से आकर पिछले एक सप्ताह सेक्वारटाइन है। उनका पुरसाहाल लेने वाला कोई नही है। सामाजिक कार्यकता अनवरअली, सन्तोष कुमार उर्फ गूडडू तथा इब्राहिम ने बताया कि ग्राम के 14 व्यक्ति प्राथमिक विद्यालय में पिछले कई दिनों से प्राथमिक विद्यालय में होम क्वारटाइन जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया था लेकिन गाॅव वालों को सुरक्षित रखने के लिए बाहर से आये लोगो ने होमकोरोनटाइन होने के बजाय ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में कोरोनटाइन हो गये और गाॅव वाले अपने अपने स्तर से उनको भोजन पानी करा रहा रहे है। लेकिन ग्राम प्रधान के तरफ से अभी तक कोई मदद देने के कौन कहे कि अभी तक यहाॅ सफाई एवॅ विद्यालय को सेनेटाइजर तक नही किया गया। कोरोनटाइन लोगो से पूछने पर उन लोगो ने बताया अभी तक एक दिन सफाई कर्मी ने आकर साफ किया लेकिन उसके बाद वह भी आना गवारा नही समझा जबकि आशा भी एक बार आकर चली गयी । वही हल्का लेखपाल ने सबका नाम नोट करके ले गये। और वे भी गायब हो गये। ग्रामीणों द्वारा बताया गया मेराज आलम पुत्र नूर मोहम्म्द, वशीम खाॅ पुत्र मुन्नौवर खाॅ, फिरोज अली पु.त्र अख्तर अली, फैसलखाॅ पुत्र अगबर अली, शिवम पुत्र शिवपूजन, सोमनाथ पुत्र धर्मराज, अख्तर अली पुत्र मो0 यासीन, मो0शमीम पुत्र मुनैावर, मु0 वकील पुत्र मो0 इद्रीश, राजेश पुत्र धर्मराज, प्रदीप पुत्र मेहीलाल, सन्दीप पुत्र राधेश्याम मुम्बई से आकर क्वारटाइन हुये तथा सुहेल खान पुत्र आशिक अली काठमाॅन्डू नेपाल से एवं महेन्द्र पुत्र छत्रपाल हरियाना से आकर क्वाटरटाइन हुये है। ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक ग्राम प्रधान यहाॅ तक आना गवारा नही समझे। सफाई की बात तो दूर है। ग्रामीणों का कहना है कि हमे अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई मदद नही मिली है। कुछ राहत मिल जाये तो हमे ज्यादा परेशानी नही उठानी पडेगी। इन बातों को देखने से पतावारटाइन हुये लोगो का पुरसाहाल लेने वाला कोई नही, जिम्मेदार उडा रहे प्रशासन के निद्रेशो की धज्जियाॅ
बस्ती-कोरोना कोबिड-19 वैश्वयिक विमारी में जहाॅ एक तरफ जिला प्रशासन से लेकर आमनागरिक,सामाजिक कार्यकर्ता के साथ राजनैतिक दलो के लोगो द्वार प्रवासी मजदूरो को राहत देने के लिए आगे आकर मदद कर रहे है वही विकास खण्ड बस्ती सदर के ग्राम पंचायत सोनवरसा के ग्राम सोनबरसा में के प्राथमिक विद्यालय में 14 लोग मुम्बई, हरियाना, काठमाॅडू नेपाल से आकर पिछले एक सप्ताह सेक्वारटाइन है। उनका पुरसाहाल लेने वाला कोई नही है। सामाजिक कार्यकता अनवरअली, सन्तोष कुमार उर्फ गूडडू तथा इब्राहिम ने बताया कि ग्राम के 14 व्यक्ति प्राथमिक विद्यालय में पिछले कई दिनों से प्राथमिक विद्यालय में होम क्वारटाइन जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया था लेकिन गाॅव वालों को सुरक्षित रखने के लिए बाहर से आये लोगो ने होमकोरोनटाइन होने के बजाय ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में कोरोनटाइन हो गये और गाॅव वाले अपने अपने स्तर से उनको भोजन पानी करा रहा रहे है। लेकिन ग्राम प्रधान के तरफ से अभी तक कोई मदद देने के कौन कहे कि अभी तक यहाॅ सफाई एवॅ विद्यालय को सेनेटाइजर तक नही किया गया। कोरोनटाइन लोगो से पूछने पर उन लोगो ने बताया अभी तक एक दिन सफाई कर्मी ने आकर साफ किया लेकिन उसके बाद वह भी आना गवारा नही समझा जबकि आशा भी एक बार आकर चली गयी । वही हल्का लेखपाल ने सबका नाम नोट करके ले गये। और वे भी गायब हो गये। ग्रामीणों द्वारा बताया गया मेराज आलम पुत्र नूर मोहम्म्द, वशीम खाॅ पुत्र मुन्नौवर खाॅ, फिरोज अली पु.त्र अख्तर अली, फैसलखाॅ पुत्र अगबर अली, शिवम पुत्र शिवपूजन, सोमनाथ पुत्र धर्मराज, अख्तर अली पुत्र मो0 यासीन, मो0शमीम पुत्र मुनैावर, मु0 वकील पुत्र मो0 इद्रीश, राजेश पुत्र धर्मराज, प्रदीप पुत्र मेहीलाल, सन्दीप पुत्र राधेश्याम मुम्बई से आकर क्वारटाइन हुये तथा सुहेल खान पुत्र आशिक अली काठमाॅन्डू नेपाल से एवं महेन्द्र पुत्र छत्रपाल हरियाना से आकर क्वाटरटाइन हुये है। ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक ग्राम प्रधान यहाॅ तक आना गवारा नही समझे। सफाई की बात तो दूर है। ग्रामीणों का कहना है कि हमे अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई मदद नही मिली है। कुछ राहत मिल जाये तो हमे ज्यादा परेशानी नही उठानी पडेगी। इन बातों को देखने से पता चल रहा कि जिला प्रशासन के आदेशों को