प्रवासी श्रमिको को सरकार श्रमवीर का सम्मान दे।

जब सब तरफ योद्धा ही योद्ध्य है तब मुंबई,दिल्ली से पदयात्रा करके घर आने वाले प्रवासियों को भी श्रमवीर का सम्मान दिया जाय,उक्क्त बाटे आज उसय शँकर शुक्ल अध्यक्ष पथमिक शिक्षक संघ ने कहा है सारा समाज अपनी,अपनी पीठ ठोक रहा है ऐसे में देश का भाग्य विधाता श्रमिक सर्वाधिक सम्मान का पात्र है।


उन्होंने कहा है प्रवासी बन्धुओ को सरकार श्रमवीर सम्मान सेअलीकृत करें।उन्होंने कहा कोविड19 में मौखिक सम्मान सबको मिल रहा है तब श्रमिको को देने में क्या परेशानी किसी को होसकती है।बताते है विना भोजन,जलपान के उनकी असह्य पीड़ा दायक स्थिति पर मरहम का काम होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form