---------
बस्ती 08 मई 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने हर्रैया तहसील के घधौआ पुलिस चैकी पहुॅचकर अन्य प्रदेशो से आ रहे मजदूरों के परीक्षण व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षण स्थल पर धूप में खड़े मजदूरों से उन्होने बताचीत की तथा तहसील प्रशासन को निर्देश दिया कि धूप से बचाव के लिए टेन्ट लगवाये।
परीक्षण स्थल पर 05 काउन्टर लगाये गये थे। जहाॅ कम्प्यूटर पर सभी मजदूरों का विवरण दर्ज किया जा रहा था। इसके बाद वहाॅ मेडिकल टीम प्रत्येक मजदूर की थर्मल स्क्रिंनिग करके इनके बुखार का तापमान की जाॅच कर रही थे। निरीक्षण के समय लगभग 50 मजदूर जिसमें महिलाए भी शामिल थी, लाईन में लगे थे।
जिलाधिकारी ने सभी को सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करते हुए घर में 21 दिन कोरेन्टाइन रहने के लिए कहा। साथ ही यह भी कहा कि सर्दी, बुखार, खासी या साॅस फूलने की दिक्कत होने पर तत्काल स्थानीय सीएचसी, पीएचसी में डाक्टर को दिखायेंगे। निरीक्षण के दौरान ज्वााइंट मजिस्टेªट प्रेमप्रकाश मीना तथा तहसील के स्टाफ उपस्थित रहे।
-------------