प्रथमिक शिक्षक सघ कर रहा कर्मवीरों की चिंता

प्रवासी श्रमिको को घर तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने प्रशासन से अनुमति लेकर के बस्ती जनपद में बसों को लगाया है ।इस आशय की एक जानकारी जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा है ।कि हम ने जिलाधिकारी से परमिशन के लिए बात किया है दिल्ली मुंबई आदि स्थानों से अपने घरों को लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आसींद बांके बिहारी के संयोजन में बड़े बन में निकट फलाहार और जलपान कराने का सिलसिला सोमवार को भी बड़े बन में हाईवे पर चलता रहा संघ के अध्यक्ष ने कहा कि श्रमिक सावधानी से यात्रा करें जान जोखिम में डालना है और यात्रा करें जिला मंत्री ने कहा कि श्रमिकों की सेवा ईश्वर की सेवा है संकट में मजदूर आज है उसको संकट से उबरना हर नागरिक का कर्तव्य है और नागरिक समृद्धि भारत के न्यू है उन्होंने कहा कि सब प्रकार की सेवाएं देना हमारा धर्म है इस अवसर पर दुर्गेश यादव सुधीर तिवारी ,शेषनाथ ,प्रमोद ,सुरेंद्र ,यादव ,मंजेश, राजभर पवन यादव अमित धर्मेंद्र ,उल्लाह अंसारी, कुलदीप सिंह ,महादेव वर्मा, सुशील ,श्रीवास्तव ,सतीश श्रीवास्तव ,शिव प्रकाश सिंह राजेन्द्र चौधरी, प्रताप नारायण, विवेक आदि ने अपनी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगदान दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form