ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बालू शासन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे गांव को सेनेटाइज करवाया
रिपोर्ट केदार नाथ दूबे
संत कबीर नगर संवाददाता |लॉकडाउन के दौरान जहां लोग अपने घरों में हैं, वहीं यूपी के संतकबीरनगर जिले में कुछ जन प्रतिनिधि खुद की परवाह किये बगैर ही कोरोना वायरस के खिलाफ सीधी जंग लड़ रहे है।
बात जिले के बघौली ब्लॉक क्षेत्र बालूशाशन ग्रामसभा की करते है।बालूशाशन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश उर्फ पिंटू राय गाँव मे तैनात सफाई कर्मचारियों को साथ लेकर गाँव को साफ सुथरा करवाते हुए कोरोना वायरस के खतरे को कम करने में जुटे हैं।आपको बता दें कि कोरोना संकट के मद्देनजर जहां लोगों में डर और खौफ है वहीं ग्राम पंचायत बालूशाशन के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पिंटू राय और गाँव मे तैनात सफाई कर्मचारी जनता के लिए खुद की परवाह किए बगैर मुस्तैद होकर ड्यूटी कर रहे हैं। कोरोना वायरस को मात देने के लिए ये सभी सच्ची सेवा करते हुए एक तरह से कोरोना के खिलाफ सीधी जंग लड़ रहे हैं।मुश्किल हालात में अपने हौसलों के जरिये नामुकिन को भी मुमकिन बना देने वाले बड़ी आबादी वाले इस गाँव मे फॉगिंग के साथ नालियों में दवा छिड़काव कराने के बाद एक ऐसी देशी तकनीकी का इस्तेमाल कर पूरे गाँव को सेनेटाइज करवाया जिसकी लोगो ने जमकर प्रशंसा की। इसके साथ गैर प्रान्तों से आये ऐसे तमाम ग्रामीण जो फिलहाल क्वारीनटाइन सेंटर में है उनकी हर सुख सुविधा का भी ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी विशेष ख्याल रख रहे है।