बस्ती 9 मई 2020 सू०वि० जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने किसान डिग्री कॉलेज, रेलवे स्टेशन तथा पुलिस चौकी घघौआ पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वहां तैनात अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले किसान डिग्री कॉलेज में पहुंचकर वहां बहराइच एवं बलरामपुर से रोडवेज की बसों से से आए हुए मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा डेटाबेस तैयारी का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें तथा सभी मास्क का प्रयोग करें यहां पर उप जिलाधिकारी सदर श्रीप्रकाश शुक्ल, तहसीलदार सदर पवन जायसवाल, नायब तहसीलदार तथा मेडिकल टीम द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया यहां पर आज महाराष्ट्र, भावनगर से दो ट्रेनों से मजदूरों को आना है। यहां उनके डेटाबेस तैयार करने तथा थर्मल स्क्रीनिंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। रोडवेज द्वारा यहां पर 38 बसें भी लगाई गई थी, ताकि आने वाले मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सहायक प्रबंधक रोडवेज आरपी सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरीश सिंह, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सरदार कुलविंदर सिंह उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने हर्रैया तहसील के घघौआ पुलिस चौकी पहुंचकर मजदूरों के आने पर उनका डाटा बेस तैयार करने तथा थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी मजदूर या अन्य व्यक्ति जो बाहरी राज्यों से आ रहा है, बिना थर्मल स्क्रीनिंग के उसको आगे न जाने दिया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग तथा साफ- सफाई का पर्याप्त ध्यान रखा जाए। परीक्षण स्थल पर हाथ धोने के लिए पानी एवं साबुन तथा सैनिटाइजर भी रखा गया था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा तथा तहसीलदार चंद्र प्रताप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी एसपी सिंह ने यहां पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों को जानकारी दिया