बस्ती,उत्तर प्रदेश
पूरे देश मे जब सबके लिए पैकेज की बात होरही है तब मठ,मन्दिर क्या बिगाड़े हैं,60 दिन से मंदिरों के कपाट वन्द,60 दिन सर पौरोहित्य कर्म बंद,उनके पास भी पेट है,परिवार है पर सम्भवतया पूरे डेढ़ में किसी मंदिर या पुरोहित के पास कार्ड भी नही होगा।उनकी भी सुनिए सरकार।आपके एक अंग वह भी है।लगभग 50 लाख की संख्या होगी उनकी।
चढ़ावे का छदाम भी नहीं पर भोग तो रोज ही लगता ही है।पूर्वांचल विद्वत परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी ने कहा है जब हर व्यक्तक की चिंता सरकार कर रही है तब उनकी भी चिंता सरकार करे।