बस्ती उत्तर प्रदेश । पटवा ट्रस्ट की पहल कोरोनावायरस से से निपटने के लिए चल रहे लॉकडाउन के मद्देनजर बभनान में पचासों परिवारों में मोदी राशन किट का वितरण किया गया ।
अखिल भारतीय व्यापार मण्डल के बस्ती मण्डल प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राधेश्याम कमलापुरी की पहल पर पटवा चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि संजय त्रिपाठी ने आदर्श नगर पंचायत बभनान में मोदी राशन किट का वितरण किया ।
राधेश्याम कमलापुरी ने बताया कि नगर पंचायत बभनान के वार्ड न. दो के आसरा आवास में रहने वाले गरीब परिवारों , वार्ड न. चार की हरिजन बस्ती वार्ड न. आठ एवं दस में पचासों परिवारों को मास्क एवं राशन किट का वितरण किया गया है ।
इस दौरान चौकी प्रभारी बभनान अरविन्द यादव अपनी टीम के साथ शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिए सभी को प्रेरित करते रहे । इस अवसर पर आशीष शर्मा उर्फ़ कल्लू बाबा, सत्य नारायण पटवा , राजेश कमलापुरी , विजय कसौधन एवं सिकन्दर अली आदि उपस्थित रहे ।