बस्ती 08 मई 2020 सू०वि०, पंजीकृत एवं नवीनीकृत श्रमिको को आपदा राहत सहायता योजना में 1000 रूपये की दूसरी किस्त 06 मई से उनके खातों में भेजी जा रही है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि जिले में ऐसे 26227 श्रमिको को 262.27 लाख रूपये उनके खातों में अप्रैल में ही भेजी गयी थी। उन्होने बताया कि इस योजना का लाभ उन श्रमिको को भी दिलवाया जा रहा है, जिनका बैंक खाता नम्बर उपलब्ध नही है। ऐसे श्रमिको का खाता एकत्र किया जा रहा है।