जौनपुर, उत्तर प्रदेश
गमछे सेें बांधकर किशोरी संग किया मुंहकाला
चैथे दिन रिपोर्ट दर्ज नहीं, परिजनों को धमकी
जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सलहदीपुर गांव में चार दिन पहले एक किशोरी को रात में रिटायर्ड टयुबेल आपरेटर ने उस समय पकड़ जब वह शौच के लिये जा रही थी। विरोध करने पर उसे गमछे में बांधकर नाले के पास खींचकर दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर मौके पर गांव के दो युवक पहुंच गये तो बदमाश भाग निकला। युवकों ने उसका अण्डर वीयर और गमछा अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद 100 नम्बर पर फोन किया गया तो पुलिस आयी और रिटायर्ड आपरेटर को उठा कर थाने ले गयी लेकिन मोटी रकम में सौदा होने के बाद उसे छोड़ दिया गया। किशोरी के भाई ने थाने में तहरीर दिया लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। हल्के के सम्बन्धित एसआई ने पीड़िता के परिजनों को को धमकाया है कि गलत काम करने वाले को मारपीट कर समझा दिया गया है यदि थाने पर अथवा कहीं जाओगे तो जेल भेज दिया जायेगा। सलहदीपुर गांव की 16 वर्शीया किशोरी बीते सात मई को रात 10 बजे शौच के लिए खेत में जा रही थी कि गांव के ही राममूरत रिटायर्ड टयुबेल आपरेटर ने उसे पकड़ लिया और खीचकर नाले में ले जाने लगा जब विरोध करने लगी तो उसे पीटकर गमछे में बांध कर नाले के पास खीच ले गया और अपना मुंह काला किया। किशोरी ने शोर मचाया तो गांव के राहुल और मोनू मौके पर दौड कर पहुंचे। दोनों युवकों ने सोमवारन को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी से मिलने के बाद बताया कि उन्होने राममूरत को बिना कपड़ों के भागते देखा और मौके से उसका गमछा और अण्डर वीयर उठा लिया। दूसरे दिन किशोरी के भाई तारकेश्वर यादव ने थाने पर थानाध्यक्ष से मिलकर तहरीर देना चाहा तो उन्होने शिवप्रकाश वर्मा एसआई को देने को कहा। एसआई वर्मा ने तहरीर लेने के बाद मुकदमा दर्ज नहीं कराया बल्कि परिजनों को धमकाया कि मुकदमा के चक्कर में पाड़ोगे तो जेल भेज दिया जायेगा। पीड़िता के भाई ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने केलिए जिलाधिकारी को आवेदन दिया । ज्ञात हो कि सरायख्वाजा थाने पर गत दिनों छतौरा गांव निवासी दिलीप मिश्रा को ग्राम प्रधान की जांच कराने पर साजिश रचकर ग्राम प्रधान को जान से मारने की धारा लगाते हुए जेल भेजा गया था। इस थाने पर मनमानी का साम्राज्य है ऐसा क्षेत्र के लोगों का आरोप है।