नमाज केलिये योगी को गाली देने वाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी देने वाला सिपाही को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी पुलिस ने तनवीर खान (Tanveer Khan) को दीपनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी के गाजीपुर जिला स्थित दिलदार नगर थाना क्षेत्र के रकसदा गांव निवासी बताया जा रहा है. वर्तमान में सिपाही राजगीर में तैनात है.


 


30 अप्रैल को तनवीर खान का फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. सिपाही ने फेसबुक पर लिखा, "रमजान में अजान नहीं हो रही है, इसलिए योगी को गोली मार देनी चाहिये". हालांकि पोस्ट वायरल होते ही तनवीर खान ने अपना एकाउंट डिएक्टिवेट कर लिया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, और लोगों ने स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form