नानपारा मिल ने 1 लाख की सहायता राशि डीएम बहराइच को सौपी

बहराइच 02 मई। कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के फलस्वरूप उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी राहत कोष में अंशदान करने की जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अपील पर जनपद की संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, व्यापारी एवं सक्षम लोग आगे आ रहे हैं।
इसी कड़ी में शिविर कार्यालय पर श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल नानपारा के महाप्रबन्धक प्रदीप त्रिपाठी ने चीनी मिल नानपारा की ओर से जिलाधिकारी राहत कोष हेतु रू. 01 लाख की धनराशि का चेक जिलाधिकारी शम्भु कुमार को भेंट किया। ‘‘जिलाधिकारी राहत कोष’’ के लिए सहयोग धनराशि उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form