मुंबई से घर पहुचते ही व्यक्ति की मृत्यु

मुंबई से पैदल चल कर आये व्यक्ति की पहुंचते ही मौत!


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। सैकड़ों किमी, पैदल या ट्रकों में सवार होकर घर वापसी कर रहे मजदूरों में अधिकांश बीमार हो जा रहे हैं। कई मजदूरों को जान देकर लाकडाउन की कीमत चुकानी पड़ रही है। संतकबीरनगर में मुंबई से पैदल चलकर ट्रांजिट सेंटर पहुंचते ही प्रवासी मजदूर ने दम तोड़ दिया। जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। रिपोर्ट के आने के बाद संतकबीर नगर का स्‍वास्‍थ्‍य महकमा अब उस युवक की कान्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कर रहा है। सीएमओ ने कहा है कि जो भी उसके सम्‍पर्क में आया होगा उसे क्‍वारंटीन किया जाएगा। हैंसर बाजार निवासी  (उम्र 65) व्यक्ति मुंबई में पेंटिंग का काम करते थे। कोरोना लॉकडाउन की वजह से काम बंद पड़ा था सो वह मुंबई से वापस लौट रहे थे।  उनको कोई तरीका नहीं सूझा तो पैदल ही घर के लिए चल पड़े थे। मंगलवार को वह संतकबीरनगर पहुंचे तो सीधे ट्रांजिट सेंटर पर गये। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक वहां पहुंचते ही वह गिर गए। उन्‍हें तुरंत जिला अस्‍पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। प्रशासन ने कोरोना रोगी के प्रोटोकाल के तहत उसका अंतिम संस्कार सम्पन्न कराया।6


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form