मुख्य मंत्री ने बस्ती में कांफ्रे सींग से बाटे ऋण

बस्ती 14 मई 2020 सू०वि०, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जिले के चार लाभार्थियों को एमएसएमई क्षेत्र में कुल 45 लाख का ऋण वीडियों कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होने एमएसएमई विभाग की सभी योजनाओं को आनलाईन भी कर दिया है।
उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश ने बताया कि कलेक्टेªट सभागार में वीसी के माध्यम से श्रीमती मायवती वर्मा को केनरा बैंक से मिठाई बनाने के लिए रू0 10 लाख, श्री संजय कुमार को बैंक आफ बैडौदा सिविल लाईन से आभूषण ज्वेलरी निर्माण के लिए रू0 25 लाख, श्रीप्रकाश को एसबीआई परशरामपुर से बुडक्राप ईकाई के लिए रू0 05 लाख एवं श्रीराम चन्द्र अग्रहरी को पंजाब नेशनल बैंक कलवारी से जुता, चप्पल बनाने के लिए रू0 05 लाख का ऋण दिया गया।
उन्होने बताया कि जनपद में ऋण एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने का इच्छुक व्यक्ति diupmsme.upsdc.gov.in पर पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत pmegp e portal से लागिन करके आवेदन कर सकते है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form