उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केन्द्र महाराज सिंह इण्टर कालेज का डीएम ने किया निरीक्षन
बहराइच 14 मई। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मूल्यांकन केन्द्र महराज सिंह इण्टर कालेज का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय व उप नियंत्रक/प्रधानाचार्य डाॅ. एस.एन. शुक्ल से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस मूल्यांकन केन्द्र के 15 कक्षों में 120 परीक्षको द्वारा उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्यांकन किया जा रहा है। इसके अलावा राजकीय इण्टर कालेज के 15 कक्षों में 125 परीक्षकों तथा तारा महिला कालेज के 20 कक्षों में 200 परीक्षकों द्वारा भी कापियों के मूल्यांकन का कार्य प्रगति पर है।
मूल्यांकन केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लाॅक रूम से उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण एवं जमा प्रकिया तथा रख-रखाव इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजत्रा लिया। श्री कुमार ने निर्देश दिया कि कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत प्रत्येक दशा में सेशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय साथ ही मूल्यांकन केन्द्र पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन, पेयजल, साफ सफाई एवं बैठक इत्यादि की व्यवस्था मानक के अनुसार रखी जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, पर्यवेक्षक श्रीमती कृष्णा, सह उप नियंत्रक आर.सी. पाण्डेय सहित सहयोगी कर्मचारी स्टाफ मौजूद रहे।