बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती 02 मई 2020 सू०वि०, कुख्यात अपराधी फिरोज पठान उर्फ इरफान उर्फ हीरू पुत्र स्व0 अब्दुल हमीद निवासी मुण्डेरवा बाजार, बेगम सराय के साथ पुलिस मुठभेड की मजिस्ट्रीयल जाॅच अतिरिक्त उप जिला मजिस्टेट सुखवीर सिंह द्वारा की जा रही हैं उन्होने लोगों से अपील किया है कि इस संबंध में कोई भी जानकारी या साक्ष्य उनके न्यायालय में 17 मई तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक दे सकता है।