बस्ती,उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि डाक विभाग के माइक्रो एटीएम द्वारा 02 मई को 909 व्यक्तियो ने रू0 1283710 आहरित किया है। उन्होने बताया कि डाक विभाग के माइक्रो एटीएम द्वारा अबतक कुल 19763 व्यक्तियों द्वारा रू0 29952375 आहरित किया गया है। इसके लिए कुल 185 डाकिए लगाये गये है।
इसी प्रकार 02 मई को 568 बैंको एवं सीएससी द्वारा 8078 लोगों को कुल रू0 21328476 दिया गया। इसके द्वारा मनरेगा मजदूर, दिहाड़ी श्रमिक, प्रधानमंत्री जनधन योजना में महिला खाताधारक, पेशन लाभार्थी लाभान्वित हुए है।
उन्होंने बताया कि सभी गांव के लिए रोस्टर जारी किया गया है, ताकि डाकिया घर-घर जाकर के लोगों को उनकी आवश्यकता के लिए धन उपलब्ध करा सकें। सभी पोस्ट ऑफिस पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।